महिला को दो दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म..
पलवल, 23 नवंबर। पलवल में दो दिन तक चारपाई में बांधकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला का मकान खरीदने के बहाने बाइक सवार दो युवक उसके पास आए। इस दौरान उन्होंने महिला का नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे होडल के हसनपुर रोड स्थित एक मकान में ले गए, जहां उन्होंने उसको चारपाई से बांधकर सामूहिक दुष्कर्म किया। होश आने पर जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे सिगरेट से भी जलाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होडल के समीपवर्ती एक गांव की विधवा अपने बच्चों के साथ पलवल की एक कॉलोनी में रहती है। वह झाडसैंतली के समीप किसी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 नवंबर को उसके फोन पर किसी अंजान का फोन आया। उसने फोन पर भाभी कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उसके गांव वाले मकान को खरीदना चाहता है तो उसे दिखा दो। पीड़िता ने कहा कि अभी वह कंपनी में है। छुट्टी होने के बाद ही आ सकेगी। शाम करीब साढ़े सात बजे विधवा पलवल के बस अड्डे पर पहुंची। वहां बाइक पर पहुंचे अनजान लोग उसे बाइक पर बैठाकर मकान देखने के लिए चल दिए। आरोप है कि जब वो तूमसरा टोल पर पहुंचे तो वहां उन्होंने उसे कपड़े में कोई नशीला पदार्थ सुंघाया। इससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में दोनों आरोपी उसे एक सुनसान कमरे में लग गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई तो अपने आप को एक सुनसान कमरे में पाया।
आरोप है कि आरोपियों ने उसे दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। जब वह दुष्कर्म का विरोध करती तो उसे सिगरेट और मोमबत्ती से जलाया जलाया जाता था। इसी बीच आरोपी शराब लेने के लिए वहां से चले गए। इसी बीच पीड़िता ने मौका पाकर अपने मुंह से रस्सी को खोल लिया। इसके बाद वह रेलवे लाइन किनारे चलकर एक गांव पहुंची, जहां से वह ट्रक में सवार होकर पलवल तक पहुंची। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने जिस मोबाइल से पीड़िता को फोन किया था, उस नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस उन आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में फरार आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। पलवल महिला थाना पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट