यूनान के द्वीप के निकट डूबती नौका से 70 शरणार्थियों को बचाया गया

यूनान के द्वीप के निकट डूबती नौका से 70 शरणार्थियों को बचाया गया…


एथेंस, 22 नवंबर। यूनान के तटरक्षक बल ने बताया कि क्रेटे द्वीप के दक्षिण-पश्चिम जलक्षेत्र में डूब रही एक नौका से उन्होंने 70 से अधिक शरणार्थियों को बचाया, हालांकि इस दौरान एक शरणार्थी की मौत हो गई।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रविवार दोपहर को बचाए गए 70 शरणार्थियों ने स्वयं को सीरियाई बताया है। मामले की जांच चल रही है।

मीडिया की खबरों के अनुसार, नौका पर से दो लोगों को तस्कर होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की

प्रवक्ता ने बताया कि शायद एक व्यक्ति डूब गया है।

स्थानीय मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि बचाए गए शरणार्थियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट