प्रशिक्षण में आशा ने हाथ धोने, बजन व तापमान लेने के कौशल जाने…

प्रशिक्षण में आशा ने हाथ धोने, बजन व तापमान लेने के कौशल जाने…

पांच दिवसीय नवजात शिशु की घर पर देखभाल का प्रशिक्षण जारी…

पीलीभीत। सीएमओ कार्यालय के निकट पुराना अस्पताल परिसर में पांच दिवसीय अर्बन आशा को नवजात शिशु की घर पर देखभाल का प्रशिक्षण शुरू हुआ। तृतीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं जिला प्रशिक्षक मोहम्मद आबिद, लेखराज ने इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से किया। प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा, रोल प्ले, आदि विधियों द्वारा समझाया गया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा तीन समूह बनाकर हाथ धोने के कौशल तापमान लेने का कौशल नवजात शिशु का वजन लेने का कौशल तथा हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए कंबल में लपेटने के कौशल को चर्चा, अभ्यास और प्रदर्शन द्वारा बताया गया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु को ठंड क्यों लगती है, नवजात शिशु को ठंड से कैसे बचाया जाए आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निरीक्षण हेतु पहुंचे एसीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से शहरी आशा मारथा मैसी, कहकशां परवीन, कुसुम लता, दीक्षा चौहान, सुखजीत कौर, नेहा वर्मा, सोनी खान, शबाना आजमी, सोनिया शुक्ला, ओमवती शर्मा, उर्मिला देवी, रहमत बी, जेबा परवीन, राखी रानी, ममता मिश्रा, अरुणेश मिश्रा, बीनू बाजपेई, रीना कुमारी आराधना सक्सेना सुमन कुमारी, सायरा, मेहनाज बी, अंशु शर्मा, अंजू लता, मीना शर्मा, रेखा रानी, सुनीता देवी सहित कुल 27 शहरी आशाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रशिक्षक डॉक्टर आर के सिंह ने बताया कि गुरुवार 18 नवंबर 2021 को चतुर्थ दिवस का शुभारंभ होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…