कीमती डस्टबीन खुद कूड़े के ढेर में औंधे मुंह पड़ा-रेल प्रशासन वेसुध…
इटावा 17 नवंबर: भरथना रेल प्रशासन की अनदेखी आई सामने सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग स्टील से निर्मित कीमती डस्टबीन खुद कूड़े के ढेर में औंधे मुंह पड़ा देखा जा रहा है। जबकि रेल प्रशासन वेसुध सरकारी आवासों में पड़ा है।
आपको बतादें भारत के प्राधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन के निर्देश पर भरथना रेलवे स्टेशन सहित रेलवे परिसर में जगह-जगह कूड़ा एकात्रित करने के उद्देश्य से स्टील के कीमती डस्टबीन लगवाएं थे। लेकिन भरथना रेल प्रशासन की अनदेखी और घोर लापरवाही के चलते यह डस्टबीन कूड़े के ढेर में औंधे मुंह पड़े देखे जा रहे हैं। आप हमारी तस्बीरों में देख सकते हैं कि भरथना रेलवे स्टेशन परिसर में यहां स्थापित रेलवे बुकिंग टिकट घर के निकट यह डस्टबीन कूड़े के ढेर में औंधे मुह लम्बे समय से उल्टा पड़ा हुआ और भरथना रेल प्रशासन इसकी सुध तक नही ले रहा है।
पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…