जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में…
जिला पंचकूला पिंजौर सत्संग समारोह…
पंचकूला:- आज के आधुनिक युग में जहाँ लोग बहुत ही ताम-झाम और लाखो रुपये खर्च कर विवाह करते है वही दूसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर उनके करोड़ों अनुयायी अपने बच्चों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से मात्र 17 मिनट की गुरुवाणी (रमैनी) से करते है।
जिसमें भगत सुशील दास रमेश दास राजन दास जसवंत दास ललित दास इनका कहना है कि फिजूलखर्ची नही, ना घोडा, ना बारात, न बैंड बाजा और ना ही कोई लेन देन। आज संत रामपाल जी के अनुयायी इस युग में *नशा व दहेज रूपी कुरीतियों को जड़ से खत्म कर रहे है। तथा नेक व सभ्य समाज तैयार कर रहे है संत रामपाल जी महाराज व उनके करोड़ों अनुयायी।
दहेजमुक्तभारत अभियान के तहत आज
#संतरामपालजी_महाराज जी के नेतृत्व में अनोखी शादियां कराई जा रही हैं जो समाज को एक नई दिशा दे रही है जिसमें ना तो कोई लेन-देन है और ना ही दहेज और ना कोई दूसरा आडंबर।ऐसी शादियां समाज के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…