डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म जीरो इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। इसमें शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। अब इस फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं। शाहरुख खान ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। अनुष्का एक व्हील चेयर पर बैठी हुई हैं।