डेंगू रोग से पीड़ित पूर्व सैनिक का इलाज के दौरान हुआ दुःखद निधन…
पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की…
पूर्व सैनिक के निधन पर अन्तिम यात्रा में बड़ी संख्या में पहुँचे रिटायर्ड सैनिक…
इटावा 10 नवम्बर: भरथना नगर के मोहल्ला कृषि उत्पादन मंडी समिति मार्ग निबासी पूर्व सैनिक सूबेदार चंद्र शेखर पाल 60 बर्ष पुत्र कनछेद सिंह पाल का दुःखद निधन हो गया है। पूर्व सैनिक श्री पाल बीते करीब 8 बर्ष पूर्व रिटायर्ड होकर घर आ गए थे।
बीते दिनों उन्हें फीवर आने पर परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु कानपुर के हॉस्पिटल भार्गव में भर्ती कराया गया था,जहां जांच डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू रोग से पीड़ित होना बताया जिसके इलाज के दौरान बीते दिन उन्हें रक्त युक्त उल्टियां आने लगीं थीं।
उनके निधन होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जबकि पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी शोक में डूब गए। मृतक कौरव सैनिक के पार्थिक शरीर को उनके निज निबास मंडी रोड़ लाया गया जिसके उपरान्त परिजनों के साथ पूर्व सैनिक संगठन की 22 सदस्यी टीम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बीच अन्तिम यात्रा उनके पैतृक गांव कर्वा खुर्द ले जाई गई जहां पूर्व सैनिकों की टीम ने सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने बालों में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक विश्राम सिंह यादव, ध्रुवसिंह, प्रमोद यादव, रक्षपाल सिंह, इलायकेदार सिंह,पूर्व प्रधान इंद्रेश सिंह शाक्य, जयवीर सिंह, इंद्रेश यादव, रविन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव आदि दर्जनों पूर्व सैनिकों मौजूद रहे। इसके अलावा सैकड़ों साथी व ग्रामीणों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…