महाराष्ट्र: संपत्ति विवाद को लेकर पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार
ठाणे, 21 अक्टूबर। महाराष्ट्र में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को संपत्ति विवाद की वजह से पिता की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुरबाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंधारे ने बताया कि आरोपी रवि मंगल शेलके ने 12 अक्टूबर को ठाणे के नवले गांव में अपने पिता की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
अनन्या पांडे को एनसीबी ने थमाया समन, शाहरुख के घर ‘मन्नत’ पहुंचे जांच अधिकारी…
इसके बाद पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसकी तलाश शुरू की गई और बुधवार को मुरबाड तालुका से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पीड़ित की पहली पत्नी से बेटा है और वह अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं था। अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच साल से संपत्ति को लेकर इनके बीच लगातार झगड़ा हो रहा था और विवाद के बाद पीड़ित ने उसे घर से निकाल दिया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सरावल में माता के मंदिर पर शोभायात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न…