दिल्ली के करोल बाग में यूपीएससी की तैयारी कर रही 22 वर्षीय छात्रा ने शनिवार रात अपनी दोस्त को मैसेज भेजकर फांसी लगा ली। मृतका की पहचान तमिलनाडु निवासी श्रीमाथी के रूप में हुई है। पुलिस को श्रीमाथी के पास से अंग्रेजी में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने माता-पिता को सॉरी बोलते हुए अपर्नी जंदगी खत्म करने की बात लिखी है। छात्रा ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
करोलबाग पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना शनिवार रात को ही दे दी थी। जानकारी के मुताबिक, श्रीमाथी करोलबाग के नाइवालान इलाके में किराए पर रहती थी। वह इलाके के ही एक कोचिंग सेंटर से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसने तमिलनाडु से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। उसके पिता का नाम थंगा राजा है।
दोस्त के साथ शॉपिंग पर जाना था : घटना का खुलासा तब हुआ, जब उसने अपनी एक दोस्त को मैसेज भेजा। दरअसल, श्रीमाथी की योजना तमिलनाडु की रहने वाली एक दोस्त के साथ शॉपिंग के लिए सरोजिनी नगर मार्केट जाने की थी। मगर एन वक्त पर उसने अपनी दोस्त को मना कर दिया था। उसकी दोस्त दोपहर में अकेली ही शॉपिंग के लिए चली गई थी। इसी बीच श्रीमाथी ने दोस्त को व्हाट्सएप पर सॉरी बोलते हुए निराशाभरा मैसेज भेजा। मैसेज देखकर उसकी दोस्त को लगा कि वह बेहद परेशान है। उसने श्रीमाथी को कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह शाम करीब साढ़े छह बजे उसके कमरे पर पहुंची तो देखा कि वह दरवाजा के ऊपर लगे वेंटीलेटर की ग्रिल से लटकी हुई है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।
परीक्षा को लेकर तनाव में थी! : श्रीमाथी के परिजनों और दोस्तों ने बताया कि वह करीब छह महीने पहले यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आई थी। उसकी कुछ ही दिन में परीक्षा थी। माना जा रहा है कि इसे लेकर वह तनाव में थी। वह दोस्तों से अक्सर कहती थी कि परिजनों को उससे काफी उम्मीदें हैं, मगर उसे लगता है कि यह परीक्षा बेहद कठिन है। उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। इसके बाद भी उन्होंने श्रीमार्थी को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा था। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर भी वह तनाव में रहती थी। हालांकि, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।