मंदिर से नगदी, कीमती मूर्ति और बर्तन चोरी
फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। चोरों ने सेक्टर-17 के एक मंदिर से पांच हजार रुपये की नगदी, चांदी की मूर्ति, पीतल की ज्योत के अलावा कीमती सामान चुरा लिया गया। दो दिन बीत जाने पर भी चोरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका है। पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सेक्टर-17 निवासी अमित भाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के प्रागंण में मंदिर बनाया हुआ है। आठ अक्तूबर की सुबह करीब सवा 4 बजे जब मंदिर में मत्था टेकने गया तो देखा कि मंदिर से कीमती मूर्ति और 5 हजार की नकदी गायब है। चोरी हुई मूर्तियों मां दुर्गा के पीतल की मूर्ति, एक गणेश की मूर्ति, एक हनुमानजी की मूर्ति, एक लक्ष्मीजी के चांदी की मूर्ति, एक चांदी का छतर, दो बड़ी ज्योत व अन्य सामान शामिल हैं। इससे पहले भी उनके घर में बने मंदिर से चोरी हो चुकी है। पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,