वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से काफी बेहतर हैं

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की ​दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर की बराबरी का बल्लेबाज करार दिया है। विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की तारीफ करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘मेरे पास विराट कोहली की तारीफ में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाते हुए देखा है। विराट कोहली किसी भी स्तर पर उनसे कम नहीं है।

गांगुली ने कहा, ‘हम सबने देखा कि जब इंग्लैंड की कठिन परिस्थि​तियों में अन्य सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे तो वह शतक बना रहा था। विंडीज के साथ गुवाहाटी वनडे में भारत एक समय मुश्किल में था, लेकिन विराट कोहली ने टीम को संभाल लिया। वह भारत और विश्व के महानतम खिलाड़ियों में अपना स्थान बना चुका है। वह अभी 30 साल का भी नहीं हुआ है। उसके पास बहुत समय बचा हुआ है। साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद से विराट ने खुद की बल्लेबाजी में आश्चर्यजनक सुधार किया है और उसके बाद से 39 अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुका है।