महानगरपालिका के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

महाराष्ट्र : ठाणे महानगरपालिका के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

ठाणे, 06 अक्टूबर। महाराष्ट्र में ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ मिलेंगे। नगर निकाय ने यह जानकारी दी है।

महानगरपालिका ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस आशय के संबंध में फैसला यहां ठाणे के महापौर नरेश महाश्के और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संरक्षण मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक में लिया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की पटाखा कंपनियों को फटकार…

महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवड़े ने बताया कि नगर निकाय के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ देने के लिए सरकार को हर साल 114 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

शिंदे ने एक वीडियो संदेश में ठाणे महानगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

बिग ब्रेकिंग.. लखीमपुर की हिंसा में मारे गए किसानों व पत्रकार सहित आठों मृतकों के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़…..