किसकी आज़ादी, कैसा अमृत महोत्सव, किसानों कि मौत पर प्रधान सेवक मूक – राष्ट्रीय लोक दल…

किसकी आज़ादी, कैसा अमृत महोत्सव, किसानों कि मौत पर प्रधान सेवक मूक – राष्ट्रीय लोक दल…

लखनऊ 5 अक्टूबर। आर एल डी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश यात्रा और आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को दुर्भाग्यपूर्ण व द:ख़ुद बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मंत्री परिषद का एक मंत्री खुलेआम -खुले मंच से गुंडों की तरह किसानों को धमकी देता और उसके बाद उसके काफिले की गाड़ियां शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों के ऊपर चढ़ाकर उन्हें रौंदती चली जाती हैं, जिसमें 6 किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है और प्रधान सेवक के मुँह से सांत्वना के दो शब्द नहीं निकलते हैं, जबकि मंत्रिपरिषद का प्रधान, प्रधानमंत्री होता है, जिसकी सामूहिक रूप से देश की संसद के माध्यम से जनता के प्रति जवाबदेही होती है। ऐसे में जब प्रदेश की सड़कें किसानों के लहू से लाल पड़ी है और किसानों के घरों में मौत का हाहाकार है, आप आजादी का अमृत महोत्सव कैसे मना सकते हैं? आप के मंत्री ने जिस बर्बरता से सड़क पर किसानों को रौंदा वैसी बर्बरता विश्व के किसी भी तानाशाही देश में भी देखने को नहीं मिलती ।
उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछते हुए कहा कि जिस प्रदेश में आप आजादी का अमृत महोत्सव मनाने आए हैं वहां किसी बात की आजादी नहीं है। विपक्ष की आवाज़ को ना केवल दबाया जा रहा है बल्कि संपूर्ण विपक्ष को या तो नज़र बंद कर दिया गया है या कुचला जा रहा है। लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फिलहाल इस प्रदेश में कुछ भी सामान्य नहीं हो रहा है और ना ही किसी को कोई आजादी है। अनुपम मिश्रा ने अनुरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी जब आप आ ही गए हैं तो कृपा करके लखीमपुर में आप के मंत्री द्वारा कुचलकर मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर अपनी सरकार की तरफ से क्षमा याचना तो कर ही सकते हैं और प्रदेश के दौरे से वापस जाने से पहले अपने उस मंत्री व उसके बेटे को गिरफ्तार करवा कर वापस जाएं तो बेहतर होगा। आशा है आप प्रदेश की चौबीस करोड़ जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उपरोक्त के सम्बन्ध में अवश्य कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…