23.46 लाख टीके लगायें गये
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान 23.46 लाख टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 90.79 करोड के पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने
सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 लाख 46 हजार 176 टीके दिये गये। मंत्रालय ने कहा कि आज सुबह सात बजे कुल 90, करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 26718 रोगी संक्रमण से मुक्त हुए हैं और 20799 नये कोविड रोगी सामने आयें हैं। अभी तक तीन करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 रोगी ठीक हो चुके हैं। स्वस्थ
होने की दर 97.89 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में 2,64,458 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। यह देश के कुल संक्रमित मामलों का 0.78 प्रतिशत हैं। देश भर में कोविड क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,91,676 जांच की गयी हैं। देश में 57 करोड़ 42 लाख 52 हजार 400 कोविड परीक्षण किए है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट