वेनेजुएला ने नई मुद्रा पेश की…
कराकास, 01 अक्टूबर। वेनेजुएला ने आसमान छूती महंगाई के बीच शुक्रवार को नई मुद्रा पेश की। महंगाई बढ़ने से देश की पुरानी मुद्रा की विनिमय दर रसातल में पहुंच गयी थी, जिसके कारण उसने नई मुद्रा पेश करने की घोषणा की थी।
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने कहा कि उसकी नई मुद्रा व्यवस्था में 10 लाख बोलीवर की कीमत एक बोलीवर हो जाएगी। इससे लेन-देन और बही-खातों का आकलन थोड़ा आसान हो जाएगा।
वेनेजुएला के केंद्रीय विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर जोस गुएरा ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण और मौलिक कारण यह है कि भुगतान प्रणाली पहले ही ध्वस्त हो चुकी है। मुद्रा में अंकों की संख्या भुगतान प्रणाली बनाती है और इस हिसाब से बोलीवर मुद्रा का प्रबंधन करना बहुत कठिन हो जाता है।”
उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था में सोडा की दो लीटर बोतल खरीदने के लिए 80 लाख बोलीवर देने होते थे और इस तरह के बिल धड़कन बढ़ाने वाले होते है क्योंकि ग्राहकों को पैसों की मोटी गड्डी देनी पड़ती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…