अक्षय कुमार को लेकर इमोनशल फिल्म बनायेंगे राज मेहता…

अक्षय कुमार को लेकर इमोनशल फिल्म बनायेंगे राज मेहता…

मुंबई, 01 अक्टूबर। बॉलीवुड निर्देशक राज मेहता खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को लेकर इमोनशल फिल्म बना सकते हैं। राज मेहता ने अक्षय कुमार और करीना कपूर को लेकर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बनायी थी। इस फिल्म में अक्षय और करीना कपूर के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल निभाया था। फिल्म ‘गुड न्यूज़’ को काफी सराहा गया था। चर्चा है कि राज मेहता फिर से अक्षय कुमार को निर्देशित करने जा रहे हैं। राज, इमोशनल ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि ‘गुड न्यूज़’ से बिल्कुल अलग है। ‘गुड न्यूज’ की तरह इसे भी करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने की तैयारी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट