विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप : भारत को रूस ने 3.1 से हराया…
सिटगेस (स्पेन), 29 सितंबर । लगातार दो जीत के बाद भारतीय टीम को फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के पूल ए में रूस ने 3.1 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम का सामना प्रारंभिक दौर के पांचवें और आखिरी मैच में बुधवार को फ्रांस से होगा।
भारत की शीर्ष खिलाड़ी द्रोणवल्ली हरिका को अलेक्जेंड्रा गोरियाश्किना ने ड्रॉ पर रोका। मैरी अन गोम्स ने पोलिना शुवालोवा से ड्रॉ खेला लेकिन तानिया सचदेव और आर वैशाली को पराजय का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भारत ने आर्मेनिया को तीसरे दौर में एक अंक से हराया था।
तानिया और भक्ति कुलकर्णी ने अपने मुकाबले जीते थे जबकि हरिका ने ड्रॉ खेला था और वैशाली हार गई थी।भारत और आर्मेनिया पांच अंक लेकर रूस से पीछे हैं जिसके आठ अंक है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…