कोविड टीकाकरण 87 करोड़ 66 लाख से अधिक

कोविड टीकाकरण 87 करोड़ 66 लाख से अधिक

नई दिल्ली, 29 सितंबर। देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 54 लाख 13 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और कुल टीकाकरण 87 करोड़ 66 लाख से अधिक हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 18 हजार 870 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं और स्वस्थ होने की दर वर्तमान में

97.83 प्रतिशत हैं। देश में 2,82,520 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.84 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 54,13,332 टीके देने के साथ, देश का कोविड टीकाकरण आज सुबह सात बजे तक 87,66,63,490 हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान 28 हजार 178 पिछले कोविड रोगी स्वस्थ हो गये हैं। अभी तक 3,29,86,180 लोग कोविड से उबर चुके हैं।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट