पुलिस थाने में भीषण धमाका, कोई हताहत नहीं

पुरी के बालंगा पुलिस थाने में भीषण धमाका, कोई हताहत नहीं

पुरी। ओडिशा के पुरी जिले में कल रात बालंगा पुलिस थाने के भीतर हुए भीषण धमाके में थाना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भीषण विस्फोट के कारण थाने की इमारत की छत और दीवारों का एक हिस्सा टूट गया। थाने की इमारत की दीवार के चारों ओर दरारें बन गईं।

पीपली उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबब्रत बराल ने कहा, ‘धमाके के वक्त थाने में एक पुलिसकर्मी मौजूद था हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’

उन्होंने कहा कि खुशकिस्मती से, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे क्योंकि वे पीपली निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव की ड्यूटी पर बाहर थे, जहां 30 सितंबर को मतदान होना है।

विस्फोट के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि पुलिस स्टेशन के अंदर “मालखाना” में पहले से जब्त और संग्रहित विस्फोटक सामग्री से धमाका हुआ होगा।

हादसे के दौरान मौजूद संतरी सरोज बहेरा ने कहा कि जोरदार धमाका सुनते ही वह वहां से भाग गया और बच गया। उसने कहा, “इमारत के एक हिस्से के उड़ने से पहले मैं वहां से निकल गया था।”

थाने में कंप्यूटर, फर्नीचर एवं अन्य सामग्री समेत कई दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गए और सामान भी आग में नष्ट हो गए।

पुलिस ने बताया कि पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कंवर विशाल सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना की जांच के लिए वैज्ञानिक टीम को लगाया गया है।

विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट