भोपाल में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन पर हादसे में व्यक्ति की मौत
भोपाल, 28 सितंबर। भोपाल में निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना में निर्माण कार्य में लगे लोहे का भारी उपकरण गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नगर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह बैस ने बताया कि हादसा सोमवार शाम को भोपाल के सुभाष नगर इलाके में हुआ। घटना के वक्त मध्य प्रदेश सचिवालय में तैनात सरकारी कर्मचारी राजेश पाल ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार पाल निर्माणाधीन भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के एक खंभे के नीचे से गुजर रहे थे तभी उनके सिर पर लोहे का भारी उपकरण गिर गया। अधिकारी ने बताया कि पाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट