जापान में कोरोना वायरस संबंधी आपातकालीन उपायों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला…
तोक्यो, 28 सितंबर। जापान में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देश उन सभी आपातकालीन कदमों को विस्तार नहीं देना चाहता जिनकी समयसीमा इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रही है।
कोरोना वायरस संबंधी आपात उपाय के प्रभारी अधिकारियों को इस संबंध में मंगलवार को हुई एक बैठक में विशेषज्ञों की मंजूरी मिल गई। प्रतिबंधों को धीरे-धीरे क्रमिक तरीके से हटाने पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा मंगलवार की शाम को आपात कदमों को वापस लेने और आगे की योजनाओं पर घोषणा कर सकते हैं।
प्रतिबंधों के हटने के बाद जापान अप्रैल महीने के बाद पहली बार किसी आपातकालीन जरूरत का पालन करने से पूरी तरह स्वतंत्र हो जाएगा। सरकारी अधिकारी टीका पासपोर्ट और वायरस जांच जैसी अन्य योजनाएं लाकर प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं।
जापान सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में विस्तार करने के लिए उत्सुक है। इसके साथ ही वह कोरोना वायरस की अगली लहर को रोकने संबंधी आवश्यकताओं के बीच भी संतुलन बनाना चाहता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…