क्या संदेश ! अमृत महोत्सव वर्ष में शराब की बोतल में महाराणा का चित्र..ज्योति बाबा…
भारत का युवा अपने रोल मॉडल महाराणा प्रताप के चित्र को शराब की बोतल में छापने वालों से आक्रोशित…ज्योति बाबा…
अमृत महोत्सव वर्ष में महाराणा प्रताप के चित्र को शराब की बोतल में छापने वाले अभी तक सलाखों से बाहर क्यों..ज्योति बाबा
कानपुर l हम आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश के अमर क्रांतिकारियों की शहादत व उनके किए कर्मों को याद कर अपनी भावी पीढ़ी से उनका परिचय राष्ट्रवादी बनाने के लिए कर रहे हैं क्योंकि यह देश उन शहीदों का ऋण कभी उतार नहीं सकता है जिनके कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर अमृत महोत्सव वर्ष में शराब की बोतल पर महाराणा द ग्रेट की फोटो छाप कर युवाओं को दिग्भ्रमित व समाज विरोधी बनाने का संदेश दिया जा रहा है जिन महाराणा की बहादुरी के किस्से दुनिया के कई किताबों में विभिन्न भाषाओं में छपे हैं और बच्चे व युवा उनसे प्रेरित होकर राष्ट्रवादी बनने की प्रेरणा लेते हैं ऐसा घृणित कार्य करने वालों को कानूनी शिकंजे में लाना बहुत जरूरी है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ देश बचाओ कोरोना मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत सोशल मीडिया में वायरल न्यूज़ के आधार पर संस्था कार्यालय में आयोजित की ई-बैठक में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने गर्वित स्वर में कहा कि जिनके नाम लेने भर से शरीर में आजादी की उमंग जाग जाती है जिनकी बहादुरी के कारनामों को सुनकर देश प्रेम जाग जाता हो ऐसे महा प्रतापी के चित्र को जहर रूपी शराब की बोतल में क्यों छापा गया,जब वियतनाम युद्ध के बाद वहां के राष्ट्राध्यक्ष से यह पूछा गया कि आप दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकत अमेरिका से कैसे युद्ध जीते तो उन्होंने बड़े फक्र से कहा कि हमने भारत में जन्म लिए द ग्रेट महाराणा प्रताप के बारे में पढ़ा और उन्हीं की प्रेरणा से उन्हीं की शैली में युद्ध किया और शक्तिशाली अमेरिका को अपने देश से खदेड़ दिया उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा वीर प्रतापी भी हमारे देश में पैदा होता तो सच मानियो हम दुनिया पर शासन करते, दूसरी ओर हम हैं जो उनके ज्वलंत और उदयीमान जीवन परिचय को युवाओं में देने के लिए शराब की बोतल में छाप कर घोर अपमानित कर रहे हैं साथ ही दुनिया के उन तमाम सारे महाराणा के अनुयायियों को गहन मानसिक पीड़ा पहुंचा रहे हैं संस्था के सभी देशभर के स्वास्थ्य सैनिकों व राष्ट्र भक्तों ने मांग की है की महाराणा देसी शराब तीव्र मसालेदार को बनाने वाली कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड यूसुफपुर रोड टपरी सहारनपुर व राणा स्ट्रांग देसी मदिरा,ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड अलवर राजस्थान के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए और महाराणा के चित्र को अविलंब हटाया जाए,ई-बैठक का संचालन पीयूष सिंह एडवोकेट व धन्यवाद अनिल सिंह चंदेल ने दिया,अन्य प्रमुख शहर अध्यक्ष मंजू मिश्रा,जिला महासचिव रामा शर्मा,दीप्ति अवस्थी,स्नेहा पांडे,किरण लता,संजय सिंह,रवि भदोरिया,मनोज शर्मा,ओम जन सेवा संस्थान इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…