सरमा ने हरित ईंधन का इस्तेमाल बढ़ाने की पैरोकारी की
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण नुकसान को घटाने के लिए हरित ईंधन के अधिकतम इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सरमा पंजाब नेशनल बैंक और असम बायो रिफाइनरी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने के दौरान बोल रहे थे। इस समझौते के तहत किसानों को ऋण प्रदान किया जाएगा तथा बायो-इथेनॉल के उत्पादन के लिए बांस खरीदा जाएगा।
इस करार को ‘अच्छी शुरुआत’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि इससे किसानों को बांस की खेती करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, उनका सशक्तीकरण होगा तथा हरित ऊर्जा के उत्पादन में मदद मिलेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार असम की इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति में सभी अनुमति प्राप्त फीडस्टॉक (औद्योगिक प्रसंस्करण के लिए कच्चा माल) से इथेनॉल के उत्पादन के वास्ते रियायत देने का प्रावधान है। इस नीति को राज्य मंत्रिमंडल ने चार अगस्त को मंजूरी दी थी। असम ऐसी नीति पेश करने वाला देश में दूसरा राज्य है।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट