कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 157 हुई

लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 157 हुई

लेह। लद्दाख में रविवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,778 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नौ और मरीजों के इस संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 157 रह गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक इस संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 149 और करगिल के 58 लोग थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों जिलों में 4,789 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी थी जिनमें एक संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि लेह में नौ और कोविड-19 रोगी संक्रमणमुक्त हुए। अब तक 20,414 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के 157 रोगियों का उपचार चल रहा है जिनमें 153 लेह में और चार करगिल में हैं।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट