चिकित्सा मंत्री को फार्मासिस्ट शपथ प्रतिलिपि भेंट
जयपुर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के पदाधिकारियों ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को फार्मासिस्ट शपथ की प्रतिलिपि भेंट की। चिकित्सा मंत्री के राजकीय आवास पर शनिवार को काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. ईश
मुंजाल व सहयोगियों ने फार्मासिस्ट हित में चल सकने वाले कार्यक्रमों के बारे में चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी, रजिस्ट्रार महेन्द्र सिंह शेखावत, सदस्य नवीन सांघी, जितेन्द्र तंवर, आरबी पुरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट