आईएसएल डिक्शनरी में शामिल हुए शाहरुख खान, ‘बंदूक’ और ‘दिल’ से होगी किंग खान की पहचान…

आईएसएल डिक्शनरी में शामिल हुए शाहरुख खान, ‘बंदूक’ और ‘दिल’ से होगी किंग खान की पहचान..

मुंबई, 24 सितंबर । 23 सितंबर को इंटरनैशनल साइन लैंग्वेज डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएसएल डिक्शनरी लॉन्च की, जिसमें अब ऐक्टर शाहरुख खान का नाम भी शामिल कर लिया गया है। इस तरह इस साइन लैंग्वेज डिक्शनरी का बॉलिवुड से भी कनेक्शन हो गया है।

बता दें कि इस इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में करीब 10 हजार शब्द हैं, जिनमें से एक शब्द शाहरुख खान भी है। अब आप सोच रहे हैं कि अगर किसी को शाहरुख खान बताना है तो वह कैसे बताएगा? क्या उनका सिग्नेचर पोज करके दिखाएगा? या उनके किसी डायलॉग को साइन लैंग्वेज के जरिए बताएगा? तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।

बताया जा रहा है कि अगर आप साइन लैंग्वेज में शाहरुख खान बोलना चाहते हैं तो आपको दाहिने हाथ की दो उंगलियों को बंदूक की तरह पकड़ना होगा और फिर उन्हें हार्ट के ऊपर ले जाकर 2 बार टैप करना होगा। इंडियन साइन लैंग्वेज ने इसका वीडियो भी रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इस डिक्शनरी के पुराने एडिशन में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान जैसे सिलेब्रिटीज का नाम शामिल था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट