सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद अब कैप्टन को मिलेगा एमएलए का वेतन

सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद अब कैप्टन को मिलेगा एमएलए का वेतन

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सख्त चेतावनी और चुनौती देने की तीखी प्रतिक्रिया हुई है। पंजाब कैबिनेट ब्रांच ने कैप्टन अमरिंदर की तनख्वाह रोककर उनको एक और झटका दे दिया है। अब हर महीने उनके खाते में 1 लाख 54 हजार नहीं जाएंगे। अब उन्हें सिर्फ एमएलए के तौर पर तनख्वाह मिलेगी। इसके अलावा इस महीने उन्हें 19 दिनों की 90 हजार रुपये तनख्वाह मिलेगी। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर ने

लंबी चुप्पी के बाद खुलकर भड़ास निकाली। कैप्टन ने कहा था कि नवजोत सिद्धू के खिलाफ किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह नवजोत सिद्धू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे और किसी भी हाल में सिद्धू को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनते ही कैप्टन के करीबी राजनीतिक और नौकरशाही में तैनात रहे लोगों को पदों से हटाए जाने का क्रम जारी है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट