महिला काॅलेज में न्यूट्रीशन आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

महिला काॅलेज में न्यूट्रीशन आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

मोतिहारी। न्यूट्रीशन पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डा.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को किया गया।जिसका शुभारंभ प्राचार्या डॉ. चंचल रानी ने करते हुए कहा कि सही खान पान से ही उचित पोषण होता है। उन्होने कहा कि अशिक्षा के कारण समाज मे बढ रही कुपोषण एक बडी समस्या है। जिसे

दूर करने में पोस्टर बडा माध्यम बन सकता है। वही गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या कुमारी ने बताया कि पोस्टर के माध्यम से साक्षर और निरक्षर व्यक्तियों को सरलतापूर्वक पोषण जानकारी प्रदान की जा सकती है। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर ज्योति पुष्प, द्वितीय स्थान पर नूरजहां खातून व तृतीय स्थान पर नेहा कुमारी और पुष्पा कुमारी रहीं। मौके पर काॅलेज के गृहविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ. प्रीति राज और शिवांगी सिंह के साथ बडी संख्या मे छात्राएं व काॅलेज कर्मी उपस्थित रहे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट