प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आरंभ

असम प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आरंभ

गुवाहाटी। असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद भवेश कलिता के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी की पहली दो दिवसीय बैठक बुधवार से उत्तर गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित लोक निर्माण भवन के अतिथिशाला में आरंभ हुई। कार्यकारिणी का आयोजन अमीनगांव स्थित आनंदराम बरुवा क्षेत्र में किया जाएगा। बैठक का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा

प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित करने और द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भवेश कलिता, असम प्रभारी वैजयंत पांडा, सह प्रभारी पवन शर्मा, पूर्वोत्तर प्रभारी अजय जाम्वाल, प्रदेश सांगठनिक महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद पल्लव लोचन दास, सांसद

कामाख्या प्रसाद तासा समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष कलिता की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। 22 और 23 सितम्बर को आयोजित होने वाली कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय सांगठनिक महासचिव बीएल संतोष, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रदेश के नवगठित कार्यकारिणी सदस्य समेत लगभग 500 लोग हिस्सा लेंगे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट