संक्रमितों की बनिस्बत स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा

संक्रमितों की बनिस्बत स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है जिससे सक्रिय मामलों की दर में लगातार गिरावट का रूख है। इस बीच देश में मंगलवार को 75 लाख 57 हजार 529 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार 754 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,964 नये मामलों की पुष्टि की गयी , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार 498 हो गया है। इसी दौरान 34,167 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 83 हजार 741 हो गयी है। सक्रिय मामले 7586 घटकर तीन लाख 01 हजार 989 रह गये

हैं। वहीं 383 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,45,768 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.77 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.90 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 5813 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब

1,61,765 रह गयी है। वहीं सबसे ज्यादा 21,367 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 43,54,264 हो गयी ह। इसी अवधि में सर्वाधिक 214 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,897 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 960 घटकर 44,269 रह गये हैं जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,816 हो गयी है। वहीं 4021 लोगों के स्वस्थ होने से

कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,44,744 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 400 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,13,071 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 617 घटकर 13,769 रह गये हैं। राज्य में 21 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,648 हो गया है। राज्य में अब तक 29,17,944

मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले नौ बढ़कर 16,993 हो गये हैं तथा 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,379 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,96,316 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 483 घटकर 13,905 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,12,714 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत

होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,089 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7741 रह गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,678 हो गयी है तथा अब तक 15,36,291 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4938 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3907 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,55,061 लोग इस महामारी से ठीक

हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 297 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,260 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 13,563 है। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 304 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,554 हो गयी है। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,501 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 133 हैं तथा अब तक 8,15,536 मरीज

स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले सर्वाधिक 223 बढ़कर 15,363 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 67,184 हो गयी है जबकि पांच और मरीजो की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 268 हो गयी है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 60 रह गये हैं तथा अब तक 7,16,188 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9659 है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट