पत्नी और बेटे को वाइपर और बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल…
नोएडा, 21 सितंबर। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को वाइपर और बेटे को बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। बेटे को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति बेल्ट से बच्चे को पीटता नजर आ रहा है। पुलिस ने संबंधित ट्वीट को देखा। इसके बाद मामले की जांच की तो वीडियो सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर के एक मकान का निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि धनंजय कुमार अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है। वह वीडियो में अपने बेटे को पीटता नजर आ रहा है। आरोप है कि इससे पहले उसने अपनी पत्नी संतोष की वाइपर से पिटाई की थी। इसको लेकर संतोष के मायके वालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद से ही धनंजय घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द से उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…