मां-बेटी कुचलने वाले चालक की तलाश में छापेमारी…
नोएडा, 21 सितंबर। सेक्टर-37 फ्लाईओवर के नीचे रविवार रात टेंपो का इंतजार कर रहीं मां-बेटी को स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में सेक्टर-39 पुलिस अभी तक आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, मां-बेटी का आगरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आगरा निवासी 46 वर्षीय रामकरण शर्मा सलारपुर स्थित जेएसजे अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। वह रविवार देर रात को मथुरा से गोवर्धन परिक्रमा कर परिवार के साथ लौटे रहे थे। वह रात करीब दो बजे सेक्टर-37 फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़े रामकरण शर्मा, उनकी पत्नी नीरज शर्मा और बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया। हादसे में रामकरण शर्मा को ज्यादा चोट नहीं आई थी। नीरज और अंजली की मौत हो गई थी। सेक्टर-39 पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। जिस कार से दुर्घटना हुई, वह गिझोड़ निवासी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस की टीम मंगलवार को गिझोड़ पहुंची लेकिन घर में ताला लगा था। पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों से पूछताछ कर कई जगह दबिश दी मगर चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…