नये युग की शुरुआत है नई शिक्षा नीति : प्रधान
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा है कि नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत है। श्री प्रधान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था 2020 को सार्वभौमिक, समग्र और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में
सरकार द्वारा अनेकों दूरगामी प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से हर हफ्ते एक नए विश्वविद्यालय और हर दिन दो महाविद्यालय की स्थापना देश मे आत्मनिर्भर शिक्षा व्यवस्था की एक मिसाल है। सरकार ने स्कूलों में कम्प्यूटर, स्वच्छता, बिजली और पानी जैसी आधारभूत ज़रूरतों को सुनिश्चित किया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट