कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,602 हुई

अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,602 हुई

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में मंगलवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,602 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि

संक्रमित पाए गए दोनों लोगों ने हाल में यात्रा की थी। केंद्रशासित प्रदेश में इस समय 15 लोग उपचाराधीन हैं, जबकि 7,458 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 129 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया कि प्रशासन ने अब तक

5.32 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.43 प्रतिशत है। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 2.81 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, 1.34 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट