ई-संजीवनी से 1.2 करोड़ लोगों ने लिया परामर्श…
नई दिल्ली, 21 सितंबर । सरकार की टेलीमेडिसिन की पहल ई- संजीवनी के जरिये एक करोड़ 20 लाख लोगों ने अपनी बीमारियों के संबंध में परामर्श लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि ई- संजीवनी पहल दूरदराज के इलाकों में आम जनता के लिए बहुत लाभप्रद हो रही है। इसके जरिए रोगी अपनी समस्याओं के निदान के लिए महानगरों के डॉक्टरों और विशेषज्ञों से संपर्क कर रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार प्रतिदिन तकरीबन 90 हजार लोग प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…