तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक के घर पर घोषित बदमाश ने की थी फायरिंग
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक के घर पर इलाके के घोषित बदमाश मुकेश ने फायरिंग की थी। जांच के क्रम में आरोपी का नाम सामने आया है। फिलहाल, अलीपुर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, सहायक अधीक्षक सुमित परिवार के साथ मोहम्मदपुर गांव में रहते हैं। वह शुक्रवार को ड्यूटी पर थे जबकि घर पर पिता देवराज और मां ललिता देवी थीं। दोपहर करीब सवा दो बजे कुछ युवक उनके घर पहुंचे और देवराज का नाम लेकर आवाज दी। सुमित की मां गेट पर गईं तो बदमाशों ने उन्हें निशाना कर तीन राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के पीछे मुकेश नाम के घोषित बदमाश का हाथ सामने आया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि जेल में गोगी गिरोह के शार्प शूटर प्रदीप को सुमित ने डांट दिया था। माना जा रहा है कि प्रदीप ने ही मुकेश से फायरिंग कराई थी।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट