तेज रफ्तार कार चालक ने मां-बेटी को कुचला, मौत
नोएडा। सेक्टर 37 के दादरी रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे सोमवार देर रात दो बजे ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही मां-बेटी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आगरा के रहने वाले रामकरण शर्मा परिवार के साथ सलारपुर स्थित जेएसजे
अपार्टमेंट में रहते हैं। वह रविवार सुबह पत्नी 40 वर्षीय नीरज शर्मा और 19 वर्षीय बेटी अंजली शर्मा के साथ मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा करने गए थे। वह सोमवार रात करीब दो बजे नोएडा आए। तीनों घर जाने के लिए सेक्टर 37 फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो कार के चालक ने सड़क किनारे खड़ी
नीरज शर्मा और बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया। हादसे में रामकरण को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राहगीरों की मदद से सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने नीरज व बेटी अंजली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हादसे के बाद
आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि राहगीरों ने स्कॉर्पियो कार का नंबर लिख लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कार सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के गांव गिझौड़ निवासी व्यक्ति के नाम है। पुलिस को उनके घर भेजा गया है। ताकि पता चल सके कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट