कर्मचारी-शिक्षक संघर्ष समिति ने दिया धरना
गोपेश्वर। अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक संघर्ष समिति ने चमोली जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के मुख्य
संयोजक मोहन जोशी ने बताया कि लंबे समय से संघर्ष समिति सरकार से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्राचार कर रही है। इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सकारात्मक कार्रवाई न होने पर 27 सितम्बर को देहरादून में धरना दिया जाएगा
तथा पांच अक्टूबर से हुंकार रैली के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। इस मौके पर मुख्य संयोजक मोहन जोशी, सचिव मोहन राणा, हीराबल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट