यश कुमार ने पूरे किए 50 फिल्मों का सफर…
मुंबई, 20 सितंबर । भोजपुरी अभिनेता यश कुमार ने अपने सिने करियर में 50 फिल्मों का सफर पूरा कर लिया है।
यश कुमार ने वर्ष 2013 में अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। यश कुमार की फिल्मों की खास बात यह रही कि उनकी फिल्में कथा प्रधान रही। यश कुमार ने भले ही 50 फिल्मों का सफर पूरा कर लिया, लेकिन उनके अभिनय की भूख उनमें अभी भी खूब दिखती है। यही वजह है कि वे आज भी लगातार काम कर रहे हैं।
यश कुमार ने अपनी इस उपलब्धि के लिए भोजपुरी दर्शकों और अपने शुभ चिंतकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बस दिल से यही कहूंगा कि ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद अपने यश कुमार के साथ बनाये रखियेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…