अंडमान में दो और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि
पोर्ट ब्लेयर, 19 सितंबर। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में दो और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दोनों मामलों का पता यहां वीर सावरकर हवाईअड्डे पर जांच में चला।
द्वीपसमूह में जिन 14 मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से 13 दक्षिण अंडमान जिले में और एक उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में है। दो नये मामलों के बाद द्वीपसमूह में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,598 हो गई है जिनमें से 7,455 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। किसी नये मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है।
प्रशासन ने कोविड-19 के लिए अब तक 5,27,246 नमूनों की जांच की है और कुल संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि कुल 4,10,323 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 1,29,205 लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट