वायरल ऑडियो की सत्यता के बाद बीईओ निलंबित
पटना, 18 सितंबर। सीएम हाऊस को मैनेज करने और शिक्षक नियोजन में नियुक्ति के नाम पर 8 से 10 लाख रुपये की मांग करते हुए वायरल विडियो पर सरकार ने एक्शन लेते हुए बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज बीईओ शिक्षा मंत्री को निलंबित कर दिया है। तीन दिन पूर्व ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसके जांच के आदेश दिये थे। इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शनिवार को बताया कि मुरलीगंज बीईओ का जो ऑडियो
वायरल हुआ था। उसकी जांच की गई है। जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए। इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अफसर का जो ऑडियो वायरल हुआ था, वह काफी आपत्तिजनक था। यह बर्दाश्त के लायक नहीं था। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई। फिर शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित किया है। आगे जांच में अगर और भी बात मिली तो उससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को मुरलीगंज बीईओ का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें किसी गुड्डू नाम के अभ्यर्थी से प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए आठ से दस लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए सुना गया था। यह ऑडियो जिले के विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ था।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट