धर्मांतरण के खिलाफ कानून हो पास, मंदिरों के चढ़ावे के पैसों से खुले वेद पाठशाला: डॉ आरएन सिंह
सुपौल, 18 सितंबर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह शनिवार को सुपौल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सदर बाजार के गांधी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर में उन्होंने देवी मां के दर्शन भी किए। इस मौके पर सिंह ने कहा कि हाल में फरीदाबाद में हुए बैठक में विश्व हिंदू परिषद ने दो प्रस्तावों को पास किया है। जिसमे
धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास हो और दूसरा जो मंदिर मठ में आने वाले दान की राशि सरकार लेकर दूसरे धर्मों पर खर्च कर लेती है वो बंद हो। कहा कि मंदिरों में आने वाले चढ़ावा या दान की राशि मंदिर मठ के समिति के पास रहे भले ही इसपर सरकारी नियंत्रण भी हो लेकिन जो भी राशि चढ़ावा की आये उससे वेद पाठशाला खोली जाय। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे
यहां बड़ी संख्यां में जो धर्मांतरण हो रहा है उसका मुख्य कारण अशिक्षा है। नेता लोग हमें बांट दिया है। हमे जाति में विभक्त कर दिया है। इसको लेकर हमें सोचना होगा। धर्मांतरण के लिए विदेशों से आने वाले राशि पर सरकार के पहल से लगाम लगी है। लेकिन बाबजूद इस तरह का कार्य हमारे यहां बदस्तूर जारी है। इसके लिए सबों को जागरूक होना होगा। तभी धर्मांतरण बंद हो सकता है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट