दाखिला पोर्टल खुलते ही धड़ल्ले से शुरु हुए आईटीआई आवेदन
फरीदाबाद, 18 सितंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला आवेदन पोर्टल पर शुक्रवार शाम से पंजीकरण शुरू हो सका है। पिछले दो दिन से पोर्टल न चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 6600 पंजीकरण व 1386 आवेदन सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं।
आईटीआई में दाखिला आवेदन 16 सितंबर से शुरू होने थे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी तो कर दिया गया लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल चल नहीं रहा था। ऐसे में लगातार दो दिन तक छात्रों को परेशानी हुई। आखिरकार शुक्रवार देर शाम से आवेदन संभव हो सके। हालांकि, अभी जिलेवार कौन सी आईटीआई में ट्रेड अनुसार कितनी सीटों पर आवेदन किए गए हैं, यह जानकारी जिला नोडल आईटीआई को नहीं मिल पा रही।
इसका विकल्प व एक्सेस जिला स्तर पर दो दिन बाद मिलने की संभावना है। जिला आईटीआई के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन बाद आवेदन पोर्टल चल पाया है। इस बार वर्ष 1990 से पूर्व 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा पास करने वालों को आईटीआई में दाखिले की पात्रता नहीं दी गई। साथ ही दाखिला आवेदन पंजीकरण के लिए छात्र के पास अपनी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इसके बिना दाखिला पंजीकरण नहीं हो सकेगा।
हिंदी-अंग्रेजी में दाखिला संबंधी जानकारी
पूर्व वर्षों की तरह इस बार दाखिला शेड्यूल ऑनलाइन अपडेट कर दिया गया है। हालांकि, इस बार दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई गई हैं। भाषा बदलने के इच्छुक दाखिला पोर्टल के दाएं ओर बने भाषा विकल्प पर जाकर अंग्रेजी माध्यम का चयन कर सकते हैं। दाखिला के नोडल अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि इससे छात्रों को सही व सरल शब्दों जानकारी हासिल हो रही है। छात्र इससे बेहद संतुष्ट हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट