सितारगंज पुलिस टीम ने चोरी की गई मोटरसाइकिल पकड़ी…
उधमसिंह नगर:- दिनांक 16.9.2021 को वादी श्री मोहम्मद वसीम पुत्र रईस अहमद निवासी वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर ने एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को दिनांक 14-9-2021 को समय 15:30 बजे बमनपुरी मेन चौराहे के पास से चुरा ले जाने के संबंध में लाकर दाखिल की, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज में FIR NO 305/2021 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निर्देशन में तथा उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 17.9.2021 को लगभग 12:50 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1- आकाश सिंह राणा पुत्र पटवारी सिंह राणा निवासी ग्राम तुर्का तिसौर थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर को शक्तिफार्म चौराहे के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उसके जुर्म धारा 379/411 IPC से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया!
बरामदा माल
1-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1- आकाश सिंह राणा पुत्र पटवारी सिंह राणा निवासी ग्राम तुर्का तिसौर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर
पुलिस टीम
1. उ0नि0 चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिडकुल थाना सितारगंज
2. कानि0 738 मोहित वर्मा, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज
3. कानि0 1013 दिनेश यादव, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज
4. कानि0 466 केसर सिंह, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज
5. कानि0 945 भूपेंद्र प्रसाद, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…