फतेहाबाद से वृंदावन जा रही कार में मारी टक्कर, तीन घायल
फतेहाबाद, 15 सितंबर। नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के समीप एक बुलेरो गाड़ी ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलों को उपचार के लिए तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शिरकी बाजार भठिण्डा निवासी मनोज ने कहा है कि गत दिवस वह कुलदीप कुमार,
बृजमोहन व राधाकांत के साथ कार में सवार होकर भठिण्डा से वृन्दावन जा रहा था। जैसे ही वे फतेहाबाद के गांव धांगड़ के समीप पहुंचे तो एक बुलेरो गाड़ी के चालक ने उनकी कार में टक्कर दे मारी। इस हादसे में मनोज के अलावा कुलदीप व राधाकांत को भी चोट आई। इस पर उन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उन्हें उपचार के लिए भठिण्डा के अस्पताल में ले गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक विक्रम निवासी धांगड़ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“हिन्द वतन समाचार”