लमडिंग में सड़क हादसा, एक की मौत
होजाई (असम), 15 सितंब। होजाई जिला के लमडिंग में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बुधवार को बताया है कि यह दुर्घटना कथित तौर पर एक बाइक (एएस-09डी-7791) और एक ऑटो (एएस-02बीसी-0905) के बीच टकराने के कारण हुई। हादसे में ऑटो में सवार महावीर चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। महावीर चौहान प्रतिदिन की तरह अपनी सब्जियों को बेचने के बाद एक ऑटो से घर लौट रहा था। इसी बीच नशे में धुत बाइक चालक अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसके चलते चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बीच हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच लमडिंग पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घायलों में बाइक का चालक भी शामिल बताया गया है।
“हिन्द वतन समाचार”