आग में कई दुकानें जलकर राख, लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान
दक्षिण सालमारा (असम), 15 सितंबर। दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के सुखचर में बीती मध्य रात्रि को अचानक लगी भयावह आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। देर रात सुखचर के बो बाजार में आग लग गई। आग में बाजार की कई दुकानें जल गयी।
आग में बाजार के निवासी रफीक अली की फार्मेसी और तारा बाबू की पान की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। साथ ही अकिदुल इस्लाम की किराने की दुकान और संजय शील का सैलून भी आग में आंशिक रूप से जल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में कामयाब रही। जिसके चलते आग बाजार के अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों और रिहायशी इलाकों में नहीं फैल सकी।
दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के उप पुलिस अधीक्षक सतकोकाई चांग्सन के साथ ही सुखचर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू किया। आग की वजह से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस बीच आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
“हिन्द वतन समाचार”