खटीमा स्कूलो में हिंदी दिवस मनाया गया…
सीमांत क्षेत्र खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड आज दिनांक 14/04/2021 को हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल स्कूल खटीमा में हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रियांशी चौराकोटी कस्फी फातिमा आशीष राय साहिल बोहरा रिया सोनकर जशनदीप कौर रेशम सिंह दिव्या कांडपाल जीशान ललित जोशी पलक पांडे कोमल राय रजनी कनक चन्द दिशा सामंत द्वारा कविता, पोस्टर, हिंदी लेखन एवम भाषण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक प्रवीण अग्रवाल जी ने इस दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में कई भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती थीं । इसमें हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा बनाने के उद्देष्य से इसे हिन्दी दिवस के रूप में सन् 1953 से मनाया जाता है। तथा हिन्दी विश्व में सर्वाधिक भाषाओं में बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक प्रवीण अग्रवाल निदेशक नवीन अग्रवाल
प्रिंसिपल मोहन सिंह दीपा जोशी लक्ष्मी भट्ट सरिता सिंह समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…