खटीमा शिक्षा भारती में भी हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया…
वही खटीमा शिक्षा भारती स्कूल में भी हिंदी दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया…
खटीमा/उधमसिंह नगर:- शिक्षा भारती सीनियर सेकण्ड्री स्कूल खटीमा में आज हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता, पोस्टर, नारा लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय हिन्दी भाषा की प्रासंगिकता और महत्व पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें समूह अ- (भारत) विजेता टीम रही जिसमें दिया जोशी, दिया गोस्वामी, गरिमा जोशी, मिहिर तिवारी, हिमांशु दिगारी, दिव्य दक्ष तिवारी तथा समूह-ब (आर्यावर्त) उपविजेता टीम दिव्यांश पाण्डेय, अमृता सोद सुष्मिता भट्ट, अक्षिता ओली आदि रहे। और उन्होंने हिन्दी के विकास में सहयोग देने का प्रण लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में कई भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती थीं । इसमें हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा बनाने के उद्देष्य से इसे हिन्दी दिवस के रूप में सन् 1953 से मनाया जाता है। तथा हिन्दी विश्व में सर्वाधिक भाषाओं में बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक विकास पाण्डेय, प्रधानाचार्य डी0सी0 उप्रेती, सीमा उप्रेती,समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…