किले के संरक्षण के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर : मंत्री

लातुर के उदगिर किले के संरक्षण के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर : महाराष्ट्र मंत्री

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 14 सितंबर। पर्यावरण राज्य मंत्री संजय बंसोडे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने लातूर में 12वीं सदी के उदगीर किले के संरक्षण और विकास के लिए 5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मंत्री ने सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस कोष का इस्तेमाल किले के संरचनात्मक ऑडिट, वैज्ञानिक तरीके से खुदाई, किले की संरचना और

दीवारों की सफाई, इसके संरक्षण और पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विकास के लिए किया जाएगा। माना जाता है कि औरंगाबाद से करीब 250 किलोमीटर दूर लातूर जिले में स्थित किला पूर्व-बहमनी समय (12वीं शताब्दी) में बनाया गया था। यह किला 1760 में मराठों और निजामों के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध के लिए प्रसिद्ध है। किला 40 फुट गहरी खाई से घिरा हुआ है और वहां हिंदू संत उदगीर महाराज की समाधि स्थित है।

हिन्द वतन समाचार